कोतवाली विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विकासनगर पुलिस ने 9 दिन पूर्व क्षेत्र से अपहरण की गई किशोरी को दिल्ली के सोनिया विहार से बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोरी को सहारनपुर का रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। मामले में पूर्व में दर्ज अपहरण के मुकदमे में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली में 11 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर शिकायत की कि आरोपित मोहित कुमार निवासी शाजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में आरोपित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रदीप बिष्ट ने अपत किशोरी की सकुशल बरामदगी और अभियोग में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
टीम में शामिल दारोगा मिथुन कुमार व सिपाही विकास कुमार एवं ज्योति आदि ने सीसीटीवी कैमरे एवं सर्विलांस और मुखबिर की मदद के आधार पर जांच पड़ताल में आरोपित की लोकेशन ट्रेस की। आरोपित की लोकेशन सोनिया विहार दिल्ली की निकली। पुलिस टीम ने मंगलवार की रात में नाबालिग को सोनिया विहार दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया और आरोपित मोहित कुमार को भी दबोच लिया। कोतवाल के अनुसार आरोपित युवक के खिलाफ पहले से दर्ज अपहरण के मामले में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। किशोरी को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।