Uttarakhand online news
देहरादून। टीम तीरथ के शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार की स्थिति साफ हो गई है । राजभवन में राज्यपाल ने 11 मंत्रियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलायी। आठ कैबिनेट व तीन राज्यमंत्रियों ने शपथ ली। चार नये मंत्री चुफाल,बंशीधर, गणेश जोशी यतीश्वरानंद बनाये गए है। हरिद्वार से मंत्री रहे मदन कौशिक को आज ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष भगत को मंत्री बनाया गया है। कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री शामिल किए गए हैं।नये मंत्रीमंड्ल में क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है .
मंत्री अरविंद पाण्डे ने संस्कृत में शपथ ली तो रेखा आर्य पारंपरिक वेषभूशा में शपथ लेने पहुंची .टीम में विधायक सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह, बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, धन सिंह रावत,गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, यतीश्वरानंद, अरविंद पांडेय,रेखा आर्य। छह मंत्री गढ़वाल से व पांच मंत्री कुमायूँ से बनाये गए हैं।मंत्रीमण्डल में जातीय समीकरणों का संतुलन भी रखा गया है .जिसमें पांच ठाकुर पांच ब्राहमण और दो आरक्षित कोटे से बनाये गये है . इससे साफ जाहिर है की बीजेपी किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाह्ती एक तरह से इसे चुनावी मंत्रीमंडल कहा जा सकता है ….