Uttarakhand online news
अंतरराष्ट्रीय शिक्षक संगठन का सोमवार को तीसरा दिन था। बैंकॉक थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक संगठन की ओर से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में 176 देशों के 391 संगठनों के 1500 प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यशाला में विश्व में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक यूनियन और ट्रेड यूनियन के अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है। कार्यशाला में सभी देशों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया जा रहा कि आपस में मिल जुलकर कैसे विभिन्न लक्ष्यों को पूरा किया जाए।
इसमें जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य आदि लक्ष्य मुख्य तौर पर रखे गए हैं। एजूकेशन इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया है कि वह इस दिशा में अपना प्रयास जारी रखेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 24 प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुल पांच प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।
इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष अशोक चौहान, जिला महामंत्री जितेन्द्र चौधरी, वीर बसंत डंडरियाल व अरुण कुमार शामिल हैं। जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने खर्च से थाईलैंड पहुंचे हैं।