ताजा खबरें >- :

शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान

शिक्षकों की कमी से थलीसैंण ब्लाक के राइंका चौंरा में छात्र-छात्रा परेशान है। शिक्षक अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्थानीय विधायक एवं उच्चशिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। अभिभावकों ने उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कक्षा 6 से 12 तक इस स्कूल में 319 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। लंबे समय से स्कूल में एलटी व प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षकों के पद रिक्त रहने से अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिला दिलाने को मजबूर है। कई बार शासन व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सते सिंह बिष्ट, हरी सिंह, अवतार सिंह, विक्रम बिष्ट आदि ने कहा कि शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में गुस्सा है। कहा कि जल्द शिक्षकों की कमी दूर नहीं होने पर मंडल मुख्यालय पौड़ी में धरना देंगे।

Related Posts