ताजा खबरें >- :
छेड़खानी करने पर छात्रा ने शक्श ने बरसाए थप्पड़ , पैर पकड़ कर मांगी माफी

छेड़खानी करने पर छात्रा ने शक्श ने बरसाए थप्पड़ , पैर पकड़ कर मांगी माफी

उत्तरप्रदेश : यह खबर यूपी के लखीमपुर खीरी में नौरंगाबाद चौराहे के पास बीच सड़कर पर एक छात्रा ने छेड़खानी कर भाग रहे मनचले की जमकर पिटाई कर दी. एक निजी स्कूल में इंटर में पढ़ने वाली छात्रा किसी काम से बहार जा रही थी तभी एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर छात्रा ने उसे दौड़ाया और पकड़ में आते ही थप्पड़ों की बरसात कर दी. लोगों ने मनचले से माफी मांगने को कहा जिसके बाद उसने पहले हाथ जोड़कर और फिर लड़की के पैर पड़कर उससे माफी मांगी. पास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है. और यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

बता दें की छात्र  ने शख्स की बीच मार्किट में जमकर पिटाई की और  वहां खडी जनता ने उसमनचले को पुलिस के हवाले कर दिया गया

Related Posts