Uttarakhand online news
देहरादून के परेड ग्राउंड परिसर में भोजन की ठेली लगाने वाले युवक पर इल्जाम है की उसे किसी औरत के साथ अभद्रता का आरोप है। ठेली वाले ब्यक्ति ने महिला को आपत्तिजनक शब्द कहने के साथ ही उनका हाथ भी मरोड़ा इससे गुस्साए छात्रों ने ठेली संचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। किसी तरह सर्वे चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे छात्रों की पकड़ से छुड़ाया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। डालनवाला थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड में रायपुर रोड निवासी एक युवक भोजन की ठेली लगाता है। बुधवार शाम को एक पीजी कालेज के छात्र नेता की मां वहां भोजन करने गईं थीं। इस दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि ठेली संचालक ने महिला के साथ अभद्रता की। इसकी सूचना महिला ने अपने बेटे को दी। कुछ देर के बाद 25-30 छात्र मौके पर पहुंच गए। युवकों ने ठेली संचालक को घेरकर बुरी तरह पीट दिया। लात-घूंसों से उसपर हमला कर दिए। छात्रों ने ठेली पलट कर तोड़फोड़ कर दी। किसी तरह छात्रों की पकड़ से ठेली संचालक सर्वे चौक की ओर भाग गया। आरोप है कि छात्रों ने दौड़ लगाकर उसे पकड़कर पीटा।
इस दौरान सर्वे चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को रोककर ठेली संचालक को उनकी पकड़ से छुड़ाया। छात्रों ने पुलिस को प्रकरण के बारे में बताया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने ठेली संचालक को चौकी करनपुर पुलिस को सौंपा दिया मामला छात्र संगठन से जुड़ा होने पर चौकी में काफी संख्या में छात्र पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों से पुलिस ने जानकारी ली। कुछ देर के बाद पीड़ित पक्ष के सामने आकर आरोपी ठेली संचालक ने कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने उसे माफ करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर देने की बात कही। चौकी प्रभारी कोमल रावत ने बताया कि मामला में ठेली संचालक पर आरोप लगाये गये थे. अब पुलिस प्रसाशन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।