Uttarakhand online news
6 साल की मासूम रेप पीडित बच्ची दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार रात एक रिक्शेवाले ने इस बच्ची का रेप किया था. बच्ची को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों को उसके शरीर के हर अंग पर टांके लगाने पड़े. आज (बुधवार) बच्ची अपनी आंख भी बड़ी मुश्किल से खोल पा रही है. उसे इतना दर्द हो रहा है कि रोने पर उसकी आवाज़ भी नहीं निकल पा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 1 साल लगेगा.
दिल्ली महिला आयोग बच्ची को देखने अस्पताल पहुंची. अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्होंने पिछले 4 साल में रेप की शिकार जिंदा कोई ऐसी बच्ची नहीं देखी जैसी इसकी हालत कर दी गई है. ऐसा लग रहा है मानो बच्ची के शरीर को धागे से सिल दिया गया है.
सोई हुई बच्ची को रिक्शा चालक उठाकर ले गया था
पीड़ित बच्ची जनकपुरी इलाके की रहने वाली है. रविवार रात वो अपने परिवार के साथ सोई हुई थी. आरोपी रिक्शा चालक अरूण उसे उठाकर ले गया. उसने बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसे मारने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसे कुछ लोगों ने देख लिया. घटना की खबर लगते ही भीड़ जुट गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.