ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर जीत रही है भाजपा: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर जीत रही है भाजपा: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड मीडिया :  टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ के अंबेडकर पार्क में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनसभा में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड से पांचों सीट भाजपा जीत रही है। वह भी एक बड़े अंतर से ये जीत होंगी।
जनसभा में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जितना विकास कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई। उतना विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 55 महीनों में करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इतना मजबूत बना दिया है कि अगर को अंतरिक्ष से भी हमारे देश पर बुरी नजर डालेगा तो हम उसे मारकर गिरा देंगे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य पृष्ठभूमि वाला प्रदेश है। राइफल मैन जससंत सिंह वीर गति को प्राप्त हैं,  लेकिन माना जाता है कि उनकी आत्मा आज भी देश की सीमा पर चैकसी करती है। इसी कारण सेना आज भी उन्हें वही सम्मान देती आ रही है जो एक सेना के अधिकारी को दिया जाता है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह इस प्रदेश की उपलब्धि है कि जहां कोई भी राष्ट्रविरोध तत्व नहीं हैं। इसके पीछे का कारण यहां सैन्य पृष्ठभूमि होना है। सेना में यहां के जवानों की भूमिका पूरे देश में 6 फीसद है।
इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुदंर नौटियाल, विमला नौटियाल, रजनी कोटवाल, शीशपाल रमोला आदि मौजूद थे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जनसभा चिन्यालीसौड़ में दोपहर 11.50 बजे समाप्त हो गई थी। इसके बाद वे हवाई पट्टी पर पहुंचे। इस दौरान मौसम बिगड़ गया। मौसम खराब के कारण करीब ढाई घंटे तक सीएम त्रिवेंद्र रावत को हवाई पट्टी के सेफ हाउस में इंतजार करना पड़ा। इसी कारण सीएम त्रिवेंद्र रावत को टिहरी जनपद के लमणीधार की जनसभा भी स्थगित करनी पड़ी। मौसम साफ होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।
Related Posts