ताजा खबरें >- :
कोरोना संक्रमण दर धीरे-धीरे नीचे; प्रदेश सरकार अनलॉक कर सकती है।

कोरोना संक्रमण दर धीरे-धीरे नीचे; प्रदेश सरकार अनलॉक कर सकती है।

 कोरोना संक्रमण दर धीरे-धीरे नीचे आ रही है। कयास लग रहे हैं कि कम संक्रमण वाले क्षेत्रों में प्रदेश सरकार अनलॉक कर सकती है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी इसके संकेत दे चुके हैं। इससे पहले ही हल्द्वानी बाजार में अनलॉक जैसी स्थिति नजर आने लगी है। वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं। बाजार में आम दिनों की तरह चहलकदमी। दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियम हवा होते दिखे। अभी से यह स्थिति अनलॉक में भारी पड़ सकती है। पेश है शनिवार को शहर के हाल पर लाइव रिपोर्ट !कफ्र्यू व बाजार बंदी के बाद भी सड़कों पर वाहनों का रेला नजर आया। खासकर कफ्र्यू में ढील के दौरान सड़कों पर काफी कारें दौड़ती रही। नैनीताल-बरेली रोड के बीच महिला अस्पताल के बाहर वाहन रेंगते नजर आए। हालांकि ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस के जवाब ट्रैफिक नियंत्रित करते नजर आए।

कोरोना कफ्र्यू में ढील देते हुए शनिवार को स्टेशनरी की दुकानों को आधे दिन तक खोलने की अनुमति दी गई थी। बरेली रोड स्थित स्टेशनरी की दुकान पर गिनती के लोग दिखे। स्कूल बंद होने से अभिभावक व्हाइट बोर्ड, पेटिंग की सामग्री, कॉपी आदि खरीदते दिखे। कुसुमखेड़ा से आए मनीष ने बताया चार साल का बेटा लिखना सीखे, इसलिए व्हाइट बोर्ड, मार्कर लेने के लिए कई दिनों से दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे।दो मई के बाद राशन की दुकानें शनिवार को खुली। मंगलपड़ाव में परचून की दुकानों पर ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी धड़ाम नजर आई। कई ग्राहकों के मास्क नाक व मुंह से नीचे खिसके दिखे। प्रशासन ने गल्ली-मोहल्ले की दुकानों से राशन खरीदने पर जोर दिया है, लेकिन दो-चार रुपये बचाने के लिए ग्राहक बाजार पहुंच रहे। पंचायत घर से आए जगदीश ने बताया कि मोहल्ले की दुकान पर राशन दो से दस रुपये महंगा मिलता है।

कफ्र्यू में मुख्य बाजार बंद हैं, लेकिन ठेलों पर सब्जी, रोजमर्रा व किचन का सामान, कपड़े आदि बेचने वाले की संख्या अधिक है। छोटे कारोबारियों को राहत मिले इसलिए पुलिस भी अधिक सख्त नहीं है।

Related Posts