Uttarakhand online news
तीन सितंबर से उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में स्टार्टअप यात्रा शुरू की जाएगी। इसमें प्रत्येक जिले में दो दिवसीय बूट कैंप आयोजित कर युवाओं से स्टार्टअप आइडिया लिए जाएंगे। एक जिले से करीब 10 आइडिया चयनित किए जाएंगे।
इसके बाद राज्य स्तरीय आइडिया ग्रैंड चैलेंज प्रतियोगिता पेट्रोलियम एंड इनर्जी यूनिवर्सिटी (यूपीईएस) में आयोजित की जाएगी। इसमें टॉप-10 आइडिया को चुना जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक विजेता को 50 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी।
उद्योग विभाग ने स्टार्टअप यात्रा के लिए जिला वार कालेजों का चयन और बूट कैंप की तारीख तय कर दी है। इस बार यूपीईएस, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, आईआईटी रुड़की और पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स के सहयोग से स्टार्टअप यात्रा के तहत प्रत्येक जिले में बूट कैंप लगाए जाएंगे।
यूपीईएस के माध्यम से तीन सितंबर को अल्मोड़ा जिला के आईएचएम, छह सितंबर को पीजी कालेज बागेश्वर, नौ सितंबर को पिथौरागढ़ जिला के सीमांत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, 12 सितंबर को चंपावत के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी टनकपुर में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की ओर से सात सितंबर को नैनीताल जिला के जीईयू भीमताल कैंपस, 14 सितंबर को चमोली जिला के इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर, 21 सितंबर को पौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी, पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स की ओर से 12 सितंबर को पीजी कालेज उत्तरकाशी, 18 सितंबर को टिहरी जिला के कालेज आफ फॉरेस्ट्री रानीचौरी कैंपस, 23 सितंबर को पीजी कालेज रुद्रप्रयाग, 26 सितंबर को ऊधमसिंह नगर जिला के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बूट कैंप आयोजित किए जाएंगे। आईआईटी रुड़की की ओर से हरिद्वार, देहरादून, रुड़की में बूट कैंप लगाए जाएंगे। हालांकि आईआईटी ने तारीख तय नहीं की है।
स्टार्टअप यात्रा के दौरान हर जिले में बूट कैंप लगा कर युवाओं को अपने नवाचार विचारों को साझा करने मौका मिलेगा। जिला स्तर पर 10 बेहतर आइडिया को राज्य स्तरीय ग्रैंड चैलेज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। ग्रैंड चैलेज में 10 सर्वश्रेष्ठ आइडिया को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक आइडिया को 50 हजार की राशि दी जाएगी।