Uttarakhand online news
भारती सिंह अमृतसर की रहने वाली है। स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। भारती ने कपिल शर्मा के शो में तीतली यादव का किरदार निभाया था जो काफी फेमस हुआ था। भारती ने साथ ही कई रियलिटी शो किए हैं जैसे झलक दिखला जा, नच बलिए और फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी। भारती दूसरे को हंसाने वाली की रियल लाइफ बेहद दुख भरी रही है। कि भारती ने 3 दिसंबर को ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी।
भारती ने एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई खुलासे किये थे। भारती ने बताया, वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वह तीन भाई-बहन हैं। अपनी मां और पिता के बारे में भारती ने बताया कि जब वह दो साल की थी तब ही उनके पिता का निधन हो गया था और उस वक्त मां सिर्फ 26 साल की थी लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की बल्कि हम तीनों भाई-बहनों को पाला।कि उनका बचपन पूरी तरह से गरीबी में बीता। बड़े भाई-बहन का दिन-रात हमारे लिए खाना और सुरक्षित छत जुटाने में बीतता था। इनफैक्ट कभी-कभी हमें आधा पेट खाना खाकर ही सोना पड़ता था।
भारती के भाई का पंजाब में जनरल स्टोर है जबकि बड़ी बहन पिंकी राजपूत भी अमृतसर में ही सेटल हो चुकी हैं।
मैं पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हूं। राइफल शूटर बनना चाहती थी। भारती आगे कहती हैं कि मेरे पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे। हालांकि, मैंने पंजाब के लिए कई मेडल जीते, जिनकी वजह से मेरी एजुकेशन फ्री हो गई। मैंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया है।
भारती, “जन्म के समय मेरा वजन 5 किलो के आसपास था, मैं जन्म के पहले दिन से ही ओवरवेट थी। स्कूल के दिनों में मोटापे के कारण मुझे ‘मोटी’ और ‘हाथी का बच्चा’ जैसे शब्दों से चिढ़ाया जाता था। बढ़े वजन की वजह से मैं रात-रातभर रोया करती थी।
“कॉलेज के दिनों में जब मैं लड़कियों को जींस और टॉप पहने देखती थी तो जलन होती थी। मैं गार्डन में बैठकर उन लड़कियों को देखती थी और मोटापे के लिए भगवान को कोसती थी।अब मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मेरा मोटापा ही मेरे लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ।
भारती की करें तो वे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ की सेकंड रनरअप रही हैं। टीवी पर कृष्णा अभिषेक के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में भी काम किया साथ ही कपिल शर्मा के शो में भी नजर आईं।