ताजा खबरें >- :
SSC  जीडी कॉन्सटेबल फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड  हुआ जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

SSC जीडी कॉन्सटेबल फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

एसएससी कॉन्सटेबल जीडी के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है  कॉन्सटेबल जीडी एडमिट कार्ड (SSC GD Admit Card 2019) सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की थी वे फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड (SSC Constable GD Admit Card) डाउनलोड करने के लिए CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए फोटो आईडी लेकर अपने केंद्र पहुंचना होगा. फिजिकल टेस्ट अगस्त-सितंबर में होगी. बता दें कि SSC GD Constable एग्जाम का आयोजन एसएससी ने किया था. लेकिन PET/PST टेस्ट का आयोजन सेंट्रल रिजर्व फोर्स यानी सीआरपीएफ कर रही है.

 SSC GD Constable  शारीरिक  परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए.

    दौड़ (लद्दाख क्षेत्र से संबंधित सभी         उम्मीदवारों को छोड़कर)      24 मिनट में 5 किमी की   दौड़     8.5 मिनट में 1.6 किमी   की दौड़
  दौड़ (केवल लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों   के लिए)    6.5 मिनट में 1 मील की   दौड़     4 मिनट में 800 मी० की  दौड़

शारीरिक मापदंड :-

 कद (height )

सामान्य, एससी और ओबीसी उम्मीदवार

(नीचे उल्लिखित को छोड़कर)

170

छाती(chest)

 सामान्य, एससी और   ओबीसी उम्मीदवार (नीचे   उल्लिखित को छोड़कर)   80/5   लागू नहीं

 

चयनित  उम्मीदवार  इस लिंक  https://gdconst.crpfexam.in/Login/Index   पर डायरेक्ट जाकर अपना  एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Posts