Uttarakhand online news
फिल्म ‘नायक’ के एक दिन के सीएम की कहानी आज उत्तराखंड में भी दिखी। आज नैशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बन कर 12 बजे विधानसभा पहुंंची। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में विधानभवन में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी दी।राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बाल आयोग की ओर से उनका स्वागत किया ग
सृष्टि ने रावत सरकार में चल रही योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, होम स्टे आदि की समीक्षा की। इस दौरान सृष्टि के सामने करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारियोंं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट से जुुुडे प्रेजेंटेशन दिये। सृष्टि ने खुद बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन दिया।बाल विधांसभा का आयोजन हर साल होता है लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत की पहल पर इस बार सृष्टि को यह जिम्ममेदारी दी गई .सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत कहते है की महिलाओं को समाज में आगे बढ्ने के अवसर मिलने से ही उनका सशक्तिकरण होगा …
सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के BSM पीजी कॉलेज से BSc एग्रिकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी की गांव में छोटी सी दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाइलैंड में भारत की अगुआई कर चुकी हैं। वह दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।