इस बार बजट सत्र में कई एसे मौके आये जब विपक्ष भी सत्ता पक्ष की तारीफ करता नजर आया .एसा ही वाकया गुरुवार को सदन में दिखा जब सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बजट सत्र के दौरान अच्छी व्यवस्था के लिए तालियां बजाई और विधानसभा अध्यक्ष को इसका श्रेय दिया। इसके साथ ही प्रश्नकाल में सभी तारांकित प्रश्नों पर तय सीमा में जवाब आने पर भी पीठ की सराहना की गई।
गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की वर्षगांठ पर सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं, सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक हास्टल पहुंचकर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी से भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत भी की। .मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाने की घोषणा के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी।
लगातार पांचवीं बार बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए। काले रंग का लांग कोट और पहाड़ी टोपी पहने मुख्यमंत्री जब बजट पेश करने के लिए विधानसभा भवन में पहुंचे तो उनके चेहरे का उत्साह बता रहा था कि वह आज भी कुछ बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं। बजट पेश करने के दौरान उनके द्वारा गैरसैंण के लिए की गई बडी व महत्वपूर्ण घोषणाओं से यह जाहिर भी हुआ।
सूचना और तकनीकी के बेहतर उपयोग पर जोर दे रही राज्य सरकार का ये कदम बजट सत्र के दौरान गुरुवार को नजर भी आया। पहली बार मुख्यमंत्री का बजट भाषण इंटरनेट मीडिया पर लाइव हुआ और इसे लाखों लोगों ने देखा।
Comments Off on पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत है।