ताजा खबरें >- :
साउथ अफ्रीका सिर्फ 6 मैच खेलकर वर्ल्ड कप से बाहर

साउथ अफ्रीका सिर्फ 6 मैच खेलकर वर्ल्ड कप से बाहर

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 25वें मैच में 4 विकेट से हरा दिया. ये मैच बारिश की वजह से 49 ओवर का हुआ, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 241 रन बनाए. कीवी टीम ने 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 बन गई लेकिन साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया. अब साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल है.

साउथ अफ्रीका 6 में से 4 मैच गंवा चुकी है, एक मैच उसका रद्द हो गया, एक मैच में उसे जीत मिली. साउथ अफ्रीका के अब उसके महज तीन लीग मैच बचे हैं. अगर वो तीनों लीग मैच भी जीत जाती है तो उसके 9 ही अंक हो पाएंगे.

न्यूजीलैंड के 5 मैच में 9 अंक हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड भी 8 अंक हासिल कर चुकी है. भारत के 4 मैच में 7 प्वाइंट हो चुके हैं और अब उसका अगला मैच अफगानिस्तान से है साउथ अफ्रीका हमेशा मजबूत टीम के तौर पर वर्ल्ड कप में उतरती है लेकिन उसका प्रदर्शन कमजोर ही नजर आता है. वर्ल्ड कप से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरी बार बाहर किया है. साल 2011 में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में हराकर बाहर किया. इसके बाद 2015 में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में मात दी. अब इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उसका सफर खत्म कर दिया है

Related Posts