ताजा खबरें >- :
सोमवती अमावस्या स्नान: हरिद्वार  में शुभ मुहूर्त  पर लगाई गंगा में पावन डुबकीए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

सोमवती अमावस्या स्नान: हरिद्वार में शुभ मुहूर्त पर लगाई गंगा में पावन डुबकीए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

आज सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान के लिए बाहरी प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के लिए श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हर तरफ यात्री ही यात्री नजर आए।
होटल, आश्रम और धर्मशालाओं में हाउस फुल के बोर्ड लटके । हजारों यात्रियों ने खुले मैदानों में ही रहे। सोमवार की सुबह गंगा घाटों पर भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस विभाग भी सतर्क दिखा। वहीं रविवार शाम की गंगा आरती का दृश्य भी देखने लायक था। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट मिनी भारत नजर आ रहा था। रविवार को धूम्राक्ष योग और कृतिका नक्षत्र होने के कारण अमावस्या का पुण्य योग सांय काल 4.40 बजे से शुरू हो गया था। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। मुख्य स्नान आज सोमवार को है। रविवार रात को 12 बजते ही स्नान शुरू हो गया। रात में ही स्नान करने वालों ने गंगा घाटों और आसपास के मालवीय द्वीपए सुभाष घाटए महिला घाटए गऊघाट पर डेरा जमा लिया था। सोमवार को दिनभर स्नान चलता रहेगा। मुख्य स्नान आज सोमवार को है। रविवार रात को 12 बजते ही स्नान शुरू हो गया। रात में ही स्नान करने वालों ने गंगा घाटों और आसपास के मालवीय द्वीप, सुभाष घाट, महिला घाट, गऊघाट पर डेरा जमा लिया था। सोमवार को दिनभर स्नान चलता रहेगा।

Related Posts