Related Posts
Uttarakhand online news
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ के पास नगुन गाड़ में टाटा सूमो वाहन संख्या यूके10 टीए0032 खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
बताया गया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक चालक है और अन्य दो पति-पत्नी हैं।
हादसा आज सुबह करीब आठ बजकर 28 मिनट पर हुआ। बताया गया कि वाहन क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ जा रहा था।
मृतकों के नाम (चालक) महावीर जगूड़ी उम्र 34 पुत्र जगदीश प्रसाद जगूड़ी निवासी कंडिसौड़, ज्योति प्रसाद उम्र 60 वर्ष और उनकी पत्नी राजपति देवी उम्र 45 वर्ष निवासी कंडिसौड़ हैं।हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।