बुधवार की देर रात हेड कांस्टेबल ने चौरीचौरा थाने में अपनी निजी राइफल से बेटे को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया। मौके पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ कर घटना की सूचना अधिकारियों को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
खबर के मुताबिक गाजीपुर जिले के बहरियाबाद गांव का रहने वाला हेड कांस्टेबिल अरविंद यादव चौरीचौरा थाने में तैनात है। जिनकी दो शादियां हो रखी है। पहली पत्नी बच्चों के साथ गाजीपुर में रहती है जबकि सिपाही अरविन्द दूसरी पत्नी के साथ कूड़ाघाट में रहता है। बुधवार की रात में तकरीबन 12 बजे पहली पत्नी का 18 वर्षीय बेटा विकास चौरीचौरा थाने पहुंचा। पुलिसकर्मियों के अनुसार उसे देखते ही अरविंद भगाने लगा। बेटे के विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर अरविन्द ने अपनी निजी लाइसेंसी राइफल से बेटे पर गोली चला दी। गोली बेटे की गर्दन को पार कर निकल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अरविन्द को पकड़ कर घटना की सूचना अधिकारियों को दी। और आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया गया
Comments Off on मुख्यमंत्री ने वैश्विक महामारी कोविड-19 स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कार्मिकों के लिए 205 करोङ रूपये से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की