Uttarakhand online news
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बच्चा लावारिस हालात में घूमता मिला। पुलिस ने उससे परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में पुलिस ने बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बृहस्पतिवार को किसी ने बच्चे को पहचानकर उसे उसके परिजनों से मिलवाया।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पर करीब दस साल का एक बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा था। किसी ने इस बच्चे के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पूछकर उसके परिजनों के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन बच्चा बोलने में असमर्थ होने की वजह से कुछ नहीं बता पाया।