ताजा खबरें >- :
पुलिस को लावारिस हालत में घूमता बच्चा मिला सोशल मीडिया ने मिलाया माता-पिता से

पुलिस को लावारिस हालत में घूमता बच्चा मिला सोशल मीडिया ने मिलाया माता-पिता से

रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बच्चा लावारिस हालात में घूमता मिला। पुलिस ने उससे परिजनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में पुलिस ने बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बृहस्पतिवार को किसी ने बच्चे को पहचानकर उसे उसके परिजनों से मिलवाया।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पर करीब दस साल का एक बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा था। किसी ने इस बच्चे के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पूछकर उसके परिजनों के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन बच्चा बोलने में असमर्थ होने की वजह से कुछ नहीं बता पाया।

पुलिस उसे  लेकर कोतवाली पहुंची और बच्चे की पहचान के लिए व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी फोटो वायरल कर दी। इस बीच किसी ने बच्चे को पहचान कर पुलिस को फोन कर बच्चे के बारे में जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि बच्चे की पहचान प्रिंस पुत्र विपिन निवासी केशव नगर, लक्सर के रूप में हुई है। बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Posts