ताजा खबरें >- :
सोशल मीडिया पर नेता हुये एक्टिव

सोशल मीडिया पर नेता हुये एक्टिव

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दलों के राजनेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करना शुरू कर दिया है। चूंकि पांच साल पहले हुए चुनावों में सोशल मीडिया ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी, लिहाजा इसकी अहमियत को समझते हुए कई राजनेता ऐसे भी हैं जो हाल ही में सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए हैं।

विश्लेषक कंपनियों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर राजनीतिक दलों के अकाउंट पर पोस्ट होने वाले कंटेंट में काफी इजाफा हुआ है। ये कंपनियां ‘सोशल बज’ का आंकलन करती हैं, जिसमें ट्विटर पर ट्वीट, रीट्वीट, रिप्लाई, फेसबुक पर कमेंट, पोस्ट और शेयर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शामिल है। अगर प्रधानमंत्री मोदी की बात करें तो फरवरी में सोशल बज 51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.34 करोड़ आंका गया, जो जनवरी के मुकाबले काफी ज्यादा है।

वहीं राहुल गांधी के लिए फरवरी में सोशल बज का आंकड़ा 59 लाख रहा। विश्लेषक कंपनी वेवमेकर इंडिया के अध्यक्ष (रणनीति) संदीप पांडे ने बताया कि लोगों के साथ जुड़ने और अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया गेम चेंजर साबित हो रहा है। सभी नेताओं और दलों के पास सोशल मीडिया प्रबंधन को लेकर बड़े कमांड सेंटर हैं और इसकी सफलता को वास्तविक समय के आधार पर मिलने वाली लोगों की प्रतिक्रिया से माध्यम से परिभाषित किया जा सकता है।
माया और प्रियंका भी ट्विटर पर

बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले साल अक्तूबर में ट्विटर पर आधिकारिक अकाउंट बनाया, लेकिन उन्होंने 22 जनवरी को पहला ट्वीट किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले महीने ही ट्विटर अकाउंट बनाया। मायावती के जहां 1,30,000 फॉलोअर्स हैं, वहीं प्रियंका इस मामले में उनसे आगे हैं। अब तक एक भी ट्वीट नहीं करने वाली प्रियंका के 2,30,000 फॉलोअर्स हैं।

Related Posts