बैलेट पेपर और अन्य सामग्री के साथ पार्टियाें ने रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर दिव्यांओं और बुजुर्गों को मतदान करवाया। लेकिन खराब मौसम के बीच जगह-जगह मोटरमार्ग बंद पड़ गए। जिससे कई पोलिंग पार्टियां रास्ते में विभिन्न स्थानों में फंस गई। रात में प्रशासन की ओर किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था कर पार्टियों को गंतव्य पहुंचाया गया। पर पूर्व में पांच फरवरी तक चले वाली प्रक्रिया को खराब मौसम के बीच सात फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। सभी स्थानों में समय पर सभी मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करवाया जाए इसके लिए अब सात फरवरी तक पोलिंग पार्टियां संबंधित विधानसभाओं और बूथों के आस-पास रहेगी।