ताजा खबरें >- :
नये साल के आगमन  के स्वागत में बर्फ से हसीन हुई उत्तराखंड की वादियां

नये साल के आगमन के स्वागत में बर्फ से हसीन हुई उत्तराखंड की वादियां

उत्तराखंड में नए साल से पहले रविवार देर रात बर्फबारी होने से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने ठंड में भी इजाफा कर दिया है।उत्तरकाशी जिले के मोरी और पुरोला ब्लाक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात से बर्फबारी हो रही है। हरकीदून घाटी के कई गांव बर्फ की चादर से ढक गए हैं।गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से आए करीब 250 पर्यटक केदार कांठा कैंप के लिए रवाना हुए। वहीं, कुछ पर्यटक कैंप पहुंच गए हैं।

सांकरी और केदार कांठा क्षेत्र में भी जमकर बर्फबारी हुई है। यहां पहुंचे पर्यटक जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।यमुनोत्री हाईवे पर राडी और ओरक्षा बैंड क्षेत्र में बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।बर्फ जमने के कारण वाहनों के फिसलने का डर बना हुआ है। जिससे जाम की समस्या हो गई है। लोग धीरे-धीरे वाहनों को वहां से निकाल रहे हैं।बता दें कि मौसम विभाग ने सभी जिलों को आगाह किया है कि बर्फबारी के चलते पहाड़ी जिलों की सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। इसलिए प्रशासन जरूरी तैयारी कर लें।

 

 

 

 

Related Posts