ताजा खबरें >- :
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट रोड का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी आधी रात को सड़क पर

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट रोड का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी आधी रात को सड़क पर

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे स्मार्ट रोड के कार्य के निरीक्षण को जिलाधिकारी शनिवार आधी रात को सड़क पर उतरे। उन्होंने दिलाराम चौक से साइट के अंतिम छोर तक पैदल ही कार्यों का जायजा लिया। स्मार्ट सिटी के सीईओ व जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर इस भाग का निर्माण पूरा करें।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने निर्देश दिए कि जहां भी डक्ट, सीवर व नाली संबंधी कार्य अधूरे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। रात्रि के समय काम में तेजी लाई जाए, ताकि जनता को कम से कम परेशानी हो। जनता को परेशानी से बचाने के लिए ट्रेंचलेस तकनीक से ही डक्ट बिछाई जाए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने पाया कि 2700 मीटर मल्टी यूटिलिटी डक्ट तैयार कर ली गई है और 1980 मीटर भाग पर इसे बिछा दिया गया है। वहीं, स्मार्ट रोड के तहत कुल 6274 मीटर भाग पर सीवर लाइन भी बिछा दी गई है। इसी तरह 45 मेनहोल, नैनी बेकरी क्षेत्र में 890 मीटर भाग पर नाली निर्माण पूरा कर दिया गया है। नाली निर्माण का 840 मीटर भाग परेड ग्राउंड व 835 मीटर भाग पलटन बाजार क्षेत्र में पूरा कर लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां डक्ट संबंधी कार्य पूरे कर दिए गए हैं, वहां जलापूर्ति परियोजना के काम शुरू किए जाएं।

Related Posts