ताजा खबरें >- :
कोटद्वार में एक डॉक्टर समेत छह लोगों की कोरोना से मौत

कोटद्वार में एक डॉक्टर समेत छह लोगों की कोरोना से मौत

नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को 146 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि कोरोना संक्रमण से कोटद्वार के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर समेत छह लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की कोटद्वार शाखा के महासचिव डॉ. राजकुमार विज ने बताया कि ईएनटी सर्जन डा. भूपेंद्र अग्रवाल को तबीयत खराब होने पर 14 मई को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने और उनकी हालत अधिक खराब होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। 19 मई की रात को एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईएमए से जुड़े सभी डॉक्टरों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

वहीं सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के लोकमणिपुर निवासी एक 83 वर्ष वृद्ध को 19 मई को सांस लेने में दिक्कत होने पर बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनका कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा था। 20 मई को सुबह पांच बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं पदमपुर सुखरो निवासी एक 62 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया था। 20 मई को उसकी घर पर तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस से बेस अस्पताल लाते समय उनकी मृत्यु हो गई। दुगड्डा ब्लाक क्षेत्र से एक 57 वर्षीय महिला को तेज बुखार और सीने में दर्द के कारण बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई है।

वहीं सुखरो क्षेत्र के तड़ियालचौक निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत के चलते 15 मई को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था। 19 मई की शाम पांच बजे उसकी अधिक तबीयत खराब होने पर उसने दम तोड़ दिया। सिताबपुर निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर गंभीर हालात में 16 मई को कोटद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 19 मई की शाम उनकी मौत हो गई है। सभी मृतकों के शव नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द किए गए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि संक्रमित मिले सभी लोगों को आइसोलेट कर कोरोना उपचार शुरू कर दिया गया है।

 

Related Posts