ताजा खबरें >- :
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मल्होत्रा के बेटे अर्पित मल्होत्रा के खाते से 23 बार में दो लाख उड़ाने का मामला प्रकाश में आया

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मल्होत्रा के बेटे अर्पित मल्होत्रा के खाते से 23 बार में दो लाख उड़ाने का मामला प्रकाश में आया

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मल्होत्रा के बेटे अर्पित मल्होत्रा के खाते से 23 बार में दो लाख रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साइबर क्राइम के बढ़ने मामलों ने पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

मुहल्ला खत्रियान निवासी अॢपत मल्होत्रा पुत्र पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मल्होत्रा का काशीपुर के भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उनके खाते से एक रुपया कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। अगले दिन 21 फरवरी को उनके खाते से बाईस बार लेन देन की प्रक्रिया हुई। जिसमें उनके खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। 22 फरवरी को पुन: तेईसबीं बार उनके इसी खाते से लेन देन की प्रक्रिया में एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया।इस प्रकार दो दिन के अंदर उनके खाते से कुल दो लाख रुपये कट गए। इसकी जानकारी के लिए जब वह एसबीआइ शाखा पहुंचे तो स्टेटमेंट में बताया गया कि ऑनलाइन तरीके से खाते को एक्टिवेट कर पैसे का लेनदेन किया गया। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Posts