ताजा खबरें >- :
सबसे कम उम्र की प्रधान बनी देहरादून की शिवानी कंडारी,..

सबसे कम उम्र की प्रधान बनी देहरादून की शिवानी कंडारी,..

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक एक साथ सुबह आठ बजे से 89 विकास खंडों में मतगणना शुरू हो गई है। फिलहाल ग्राम प्रधान के परिणाम सामने आ रहे हैं। रायपुर ब्लॉक लडवाकोट ग्राम सभा की शिवानी कंडारी प्रधान बनी हैं। शिवानी ने रोमांचक 9 वोट से जीत दर्ज की। शिवानी क्षेत्र की सबसे कम उम्र की महिला प्रधान हैं। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में अधिकतर महिलाओं ने बाजी मारी हैं, जिले के बाडब से सुमन देवी, अखौड़ी से रेखा देवी, मचकड़ी से मधुदेवी, कन्दी से मीना देवी और डांगी बांगर से संध्या ध्यानी प्रधान पद पर विजयी हुई हैं। बता दें कि इस पंचायत चुनाव में युवाओं ने जमकर हिस्सा लिया है। वोटर ने युवाओं पर विश्वास कर अपना मत उन्हें दिया है।

Related Posts