ताजा खबरें >- :
सलमान कि बात हुई सच सिद्धार्थ के प्यार में पड़ी शहनाज लिव इन में रहना चाहती है

सलमान कि बात हुई सच सिद्धार्थ के प्यार में पड़ी शहनाज लिव इन में रहना चाहती है

बिग बॉस 13 वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को सलाह दी थी कि उन्हें ज्यादा केयरफुल रहने की जरूरत है क्योंकि शहनाज गिल उनके प्यार में पड़ चुकी हैं। बाहर ये साफ दिख रहा है। सलमान की बात सुन सिद्धार्थ ने भी माना कि हां उन्हें भी ऐसा ही लग रहा है। सोमवार प्रसारित एपिसोड में एक बार फिर से शहनाज सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करती हुईं दिखीं।

सिद्धार्थ बेड पर लेटे होते हैं तभी शहनाज उनके पास आती हैं और उन्हें मनाने लगती हैं। इस दौरान शहनाज उन्हें माथे पर कई बार Kiss करती हैं। शहनाज का प्यार यहीं खत्म नहीं होता। बाथरूम एरिया के पास जाकर वो सिद्धार्थ को हग करने लगती हैं।शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं कि ‘अब मुझे हर्ट नहीं करेगा ना। मेरा हाल पूछ। जब मैं चाय मांगू तो Kiss करके देना है। एक महीना रह गया है अब मुझे और ज्यादा प्यार करना है। इतना प्यार करूंगी कि बाहर जाने के बाद तू मेरे बगैर रह नहीं पाए। तू अपनी मम्मी से कहे सना कहा हैं और फिर मुझे तेरे लिए आना पड़े।’ शहनाज की बात सुन सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘एकदम सही जा रही है तू।’ इस दौरान शहनाज सिद्धार्थ को एक बार फिर थप्पड़ मारती हुई दिखीं।

शहनाज सिद्धार्थ से आगे कहती हैं कि ‘प्यार करती हूं मैं तुझसे। मेरा हक है तेरे पे। सारी दुनिया के सामने हक रख मुझ पर। मैंने कई बार फ्लिप मारा लेकिन मुझे बता कि मैंने तेरा साथ कहां छोड़ा। मैंने फ्लिप तेरे लिए कभी नहीं मारा। तू मेरा है और तू मेरा ही है। मैं फाड़कर रख दूंगी सबको। मुझे गेम नहीं जीतनी मुझे तुझे जीतना है। मैं चाहती हूं कि गेम तू जीते।’

शहनाज कहती हैं, ‘मैं प्यार करती हूं तुझसे। मुझे हग कर। आई लव यू।’ जिस पर सिद्धार्थ करते हैं, ‘ओके।’ जवाब में शहनाज कहती हैं, ‘ओके क्या होता है, आई लव यू बोल।’ शहनाज के लगातार बोलने के बाद सिद्धार्थ कह देते हैं, ‘आई लव यू।’ शहनाज कहती हैं कि ‘अब शो को एक महीने रह गए हैं। फिर रहना है तो हमें लिव इन रिलेशनशिप में रहना पड़ेगा।’ ये सुनकर सिद्धार्थ हंसने लगते हैं। हालांकि सिद्धार्थ को देखकर साफ लगता है कि सलमान की कही बातें उनके ध्यान में हैं तभी वो शहनाज से दूरी बनाने की कोशिश करते हैं।

Related Posts