ताजा खबरें >- :
बदरीनाथ हाईवे पर बस के ऊपर बोल्डर गिरने से सात यात्रियों की मौत

बदरीनाथ हाईवे पर बस के ऊपर बोल्डर गिरने से सात यात्रियों की मौत

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिर गया। जिससे सात यात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा लामबगड़ में आज सुबह नौ बजे हुआ। लिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन में अचानक एक बोल्डर बस पर गिर गया. बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर पर पुलिस टीम के साथ बचाव टीम भी पहुंची है.

फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यात्री कहां के हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अभी पांच लोगों को बस से निकाला गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल होगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आठ लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं। यह बस बदरीनाथ से लौट रही थी।

Related Posts