पुष्कर सिंह धामी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश रखने के भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वायदे की राह पर आगे बढ़ेगी। धामी मंत्रिमंडल ने छह संकल्प लेकर अपनी आगे की दिशा तय कर दी है। युवाओं को रोजगार देने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती, कोरोना से आम जन की सुरक्षा को स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने और महिलाओं के साथ ही दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्ग के उत्थान को सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है।
पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बीते रविवार देर रात्रि सचिवालय में हुई बैठक में सबसे पहले संकल्प पारित किए गए। नई सरकार ने पहला संकल्प भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित रखने का लिया है। दरअसल भ्रष्टाचारमुक्त शासन भाजपा के घोषणापत्र के शीर्ष पर है। पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस को शीर्ष प्राथमिकता में रखा। धामी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल कर राज्य की जनता को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं देने का संकल्प लिया है।
सरकार ने दूसरा संकल्प युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का लिया है। युवाओं को सरकारी सेवाओं में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। साथ में स्वरोजगार के लिए उनमें उद्यमिता विकास किया जाएगा। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम जन को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने का संकल्प मंत्रिमंडल ने लिया है।
Comments Off on उत्तराखंड के आइटीडीए के निदेशक स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के पूर्व सीईओ डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को दूसरी बार ई-गवर्नेंस के तहत नेशनल गोल्ड मेडल
Comments Off on यह सिर्फ मोदी सरकार में ही मुमकिन है कि यूक्रेन से सही सलामत इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को निकाल लिया गया; शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे