ताजा खबरें >- :
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 260 अंक कमजोर

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 260 अंक कमजोर

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार.  लगातार दो दिन से गिरावट के साथ बंद हो रहे, मंगलवार को 38,000 के नीचे बंद होने वाला सेंसेक्स बुधवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में आठ अंक की मामूली मजबूती के साथ 37,990.20 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 8.5 अंक की गिरावट के साथ 11,322.50 के स्तर पर खुला. मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार दबाव में रहा था.

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.15 बजे सेंसेक्स 259.56 अंक गिरकर 37723.18 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 96.3 अंक की टूट के साथ 11234.75 के स्तर पर दिखाई दिया. इससे पहले मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 48 अंक की गिरावट के साथ 37,982.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 15 अंक टूटकर 11,331.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Posts