मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने से यहां पर उद्योगों व पर्यटन के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बना है और उत्तराखंड पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। अब प्रदेश के पर्यटन स्थलों में तैनात पुलिसकर्मियों को साफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे पर मुख्य सचिव ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जाएगा।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) को और सुदृढ़ किया जाएगा। नशे के खिलाफ पुलिस, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग में समन्वय जरूरी है, इसके लिए तीनों विभागों की त्रैमासिक बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप ‘स्मार्ट पुलिसिंग की ओर’ थीम पर उत्तराखंड पुलिस के आपरेशनल, प्रशासनिक और मार्डनाइजेशन के स्तर को बढ़ाने व उसे और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया है।