Uttarakhand online news
चमोली आपदा के दुसरे दिन रेस्क्यू टीम लगातार कार्य में जुटी है वहीं मुख्यमंत्री भी लगातार अपडेट ले रहे हैं ,बचाव कार्य तीव्र गति से चल रहा है | जोशीमठ के रेणी क्षेत्र से ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न आपदा के कारण तपोवन गांव के पास विष्णु गंगा प्रोजेक्ट में काफी श्रमिक काम कर रहे थे जिसमें से लापता लोगों की तलाश की जा रही है । मुख्यमंत्री ने कल भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया था और आज भी वे लगातार अपडेट ले रहे हैं ।
वहींं डीजीपी भी कल से इस क्षेत्र में कैम्प किये हुए हैं। कमिश्नर गढ़वाल और डीआईजी गढ़वाल को भी आज से क्षेत्र में कैम्प करने के निर्देश दिये गये है। जिला प्रशासन की पूरी टीम कल से ही क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों में लगी है। अन्य जिला से भी अधिकारी मौके पर भेजे गये हैं, ताकि जो शव वहां पर मिलेंगे उनका पंचनामा एवं पोस्टमार्डम जल्द हो सके।
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी, सैना, और एनडीआरएफ की टीमें कल से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी है। कई लोगों के एक सुरंग में फंसे होने की संभावना है, उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कल से ही इन लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। मौके पर पर्याप्त मानव संसाधन व नडीआरएफ की अन्य टीमे भी तैयार हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस घटना के कारणों का पता चल सके, इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि इसरो के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों से इस घटना के कारणों का पता किया जाये, ताकि भविष्य में कुछ एहतियात बरते जा सकें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक 119लोग लापता है प्रशासन ने बनाई सूची ,खोज बीन जारी हैै।
चमोली आपदा में अपडेट —
आपदा के बाद अब तक 18 शव किये गए रेस्क्यू,
आपदा में लगभग 202 लोग अभी भी लापता,
रैणी गांव 2, करछो 2, तपोवन ऋषित्व कंपनी 121 , रिंगी गांव 2, ऋषि गंगा कंपनी 46, ओम मेटल कंपनी 21, एचसीसी 3 , तपोवन गांव के 2 लोग लापता,
टनल में फंसे हैं 25 से 35 लोग ,
घटना में अब तक 6 लोग घायल,
सुरक्षित बचाए गए 12 लोग,
आपदा में 5 पुल हुए क्षतिग्रस्त
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह साथ में सांसद तीरथ रावत , मंत्री धन सिंह ,( CMD NTPC ) सीएमडी एनटीपीसी गुरदीप सिंह , सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा पहुँचे तोपोवन ।