प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी मौके और मुद्दे को छोड़ते नहीं। यह कई चुनावों में साबित हो चुका है। बंगाल विधानसभा चुनाव के आधे सफर के बाद तृणमूल के ही एक नेता ने पीएम मोदी को एक ऐसा बड़ा मुद्दा हाथ में दे दिया, जिससे निपटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि, पीएम मोदी ने उस मुद्दे को भाजपा के लिए अमोघ अस्त्र बना दिया है। यह मामला अनुसूचित जाति (एससी) से जुड़ा है। जिसे लेकर दो दिन पहले ही तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी एक वायरल ऑडियो में कहा था कि एससी मोदी के साथ है।
दरअसल, तीसरे चरण के मतदान के दिन ही हुगली जिले की आरामबाग सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुजात मंडल ने मीडिया से कहा था कि राज्य की अनुसूचित जाति के लोग स्वभाव से भिखारी हैं। ममता बनर्जी ने इतना कुछ किया लेकिन भाजपा कुछ रुपये क्या दे दिए वे उधर हो गए। बस क्या था अब इस बयान को एससी के अपमान से पीएम मोदी ने जोड़ दिया। सोमवार को मोदी ने सूबे में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया। तीनों सभाओं से इस मुद्दे पर 20 मिनट से अधिक समय तक बोले और तृणमूल और ममता बनर्जी को घेरा। यह ऐसा विषय है जिस पर स्पष्टीकरण देने से काम नहीं होने वाला है। यह बात तृणमूल नेताओं को भी पता है। यहां बताते लें कि इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने दो ऐसे बयान दिए थे कि कांग्रेस की हार की वजहों में शुमार हो गया। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कहीं सुजाता मंडल भी तृणमूल के लिए कांग्रेस के अय्यर तो साबित नहीं होंगी।