ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में घोटालों की परतें एक बार फिर उधड़ने जा रही

उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में घोटालों की परतें एक बार फिर उधड़ने जा रही

उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में घोटालों की परतें एक बार फिर उधड़ने जा रही हैं। ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने ऊर्जा के तीनों निगमों और अक्षय ऊर्जा अभिकरण में हुए घपलों की फाइलें तलब की हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।2017 के बाद भाजपा की सभी सरकारों ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस को जारी रखा है। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का संकल्प लिया गया था। ऊर्जा के निगमों और अभिकरणों में पिछले समय में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। विद्युत नियामक आयोग भी इस मामले में सख्त रुख अपना चुका है। आयोग की सिफारिश को देखते हुए शासन जलविद्युत निगम में घपले की जांच करा रहा है। बीते वर्ष एक निजी कंपनी को बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी और भुगतान में गड़बड़ी के मामले पर भी शासन की ओर से विस्तृत जांच कराई जा रही है।

अब ऊर्जा विभाग की कमान मिलते ही डा हरक सिंह रावत ने निगमों और अभिकरणों में घोटालों की फाइल मंगा ली हैं। ऊर्जा निगम में एनएच-74 बिजली लाइन शिफ्टिंग, रुद्रपुर में बिल कलेक्शन, घटिया इंसुलेटर की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर खरीद प्रकरण, पिटकुल में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने, झाझरा पावर ट्रांसफार्मर मामले चॢचत रहे हैं। जलविद्युत निगम में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की मरम्मत, टरबाइन समेत तमाम मामलों की सूची है। इनमें कई प्रकरणों की जांच चल रही है या अंतिम स्तर पर है, विभागीय मंत्री ने जानकारी मांगी है।

Related Posts