Uttarakhand online news
उत्तराखंड के मंदिरों सावन मास के पहले सोमवार पर आज तड़के से ही द्रोणनगरी में भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना हुई।
पहले सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिरों में तैयारियां पूरी हैं। इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। शिवालयों को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज पहले सोमवार के दिन द्रोणनगरी के प्राचीन टपकेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की गई। (कमलेश्वर मंदिर श्रीनगर गढ़वाल) किशनपुर कैनाल रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर, सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। ( गोपीनाथ मंदिर गोपश्वर), इस बार सावन में कुल चार सोमवार आ रहे हैं। जो 22 जुलाई, 29 जुलाई, 05 अगस्त और 12 अगस्त को हैं।22 जुलाई को सावन के सोमवार के साथ मरु स्थली नाग पंचमी भी है। 29 जुलाई को सोम प्रदोष और स्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग बन रहा है। (आदिकेदारेश्वर बदरीनाथ धाम)
05 अगस्त को देशाचारी नागपंचमी है। जबकि 12 अगस्त को सोम प्रदोष का योग है। 28 जुलाई को कामदा एकादशी है और 30 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व है।