एनडीए की रैंकिंग में देश के टॉप टेन सैनिक स्कूलों में पहले नंबर पर हरियाणा कुंजपुरा का सैनिक स्कूल हैं तो दसरे नंबर उत्तराखंड घोड़ाखाल सैनिक स्कूल है। तीसरे नंबर पर पंजाब का कपूरथला सैनिक स्कूल, चौथे पर झारखंड तिलइया का सैनिक स्कूल, पांचवे पर आंध्र प्रदेश का कुरुकोंडा सैनिक स्कूल, छठे पर महाराष्ट्र सतारा का सैनिक स्कूल, सातवें पर राजस्थान चित्तौरगढ़ का सैनिक स्कूल, आठवें पर तमिलनाडु अमावरतीनगर का सैनिक स्कूल, नौवें पर हिमाचल प्रदेश सुजारपुर तीरा का सैनिक स्कूल और दसवें पर केरल का कजाकोट्टम सैनिक स्कूल है।