Uttarakhand online news
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सल्ट उपचुनाव में मिली जीत पर सल्ट की जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि इससे जनता ने साफ संदेश दिया कि वह विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाने के पक्ष में है। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि स्व.जीना के अधूरे सपनो को पूरा करने का जिम्मा अब भाजपा का है और पार्टी ने उपचुनाव में जनता के सामने यह वायदा भी किया है। उन्होंने कहा कि सल्ट की जनता के आशीर्वाद के बाद कांग्रेस का 2017 का वोट घटा है जबकि बीजेपी का वोट बढ़ा है। यह जनता का भाजपा की प्रति विश्वास का नतीजा है। कौशिक ने कहा कि चुनाव से पूर्व जो राजनैतिक दल अपना प्रत्याशी न उतारने की बात कहकर पलट गये और उनकी संवेदनशीलता शून्य हो गयी थी उनको भी जनता ने सबक सिखाया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सल्ट की जनता से जो वायदा किया है, निश्चित रूप से वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र में स्व. जीना के अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं सल्ट चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट ने सल्ट की जनता का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सल्ट की जीत निश्चित रूप से उत्तराखंड में भाजपा सरकार एवं स्व सुरेंद्र सिंह जीना द्वारा सल्ट में कराये गए विकास कार्यों का ही परिणाम है। सुरेश भट्ट ने सल्ट चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय दिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, अनिल ग़ोयल, पुनित मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, अजेंद्र अजय सुनील सैनी आदि मौजूद थे।