ताजा खबरें >- :
लाल कप्तान के नए पोस्टर में रावण के लुक में नजर आए सैफ अली खान, देखें …

लाल कप्तान के नए पोस्टर में रावण के लुक में नजर आए सैफ अली खान, देखें …

बॉलीवुड  सुपरस्टार  एक्टर सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में दिखाई दे रही है  फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में  रिलीज होने वाली है  इस बीच दशहरा से ठीक एक दिन पहले फिल्म लाल कप्तान से सैफ अली खान का काफी डरावना लुक सामने आया है. लाल कप्तान के इस नए पोस्टर में सैफ अली खान का रावण वाला लुक सामने आया है.  फिल्म लाल कप्तान इसी महीने 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लाल कप्तान के इस पोस्टर को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. फिल्म के इस पोस्टर में सैफ अली खान नागा साधू के लुक में दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि इस पोस्टर में सैफ अली खान रावण के अवतार में नजर आए हैं. इसमें सैफ के 10 सिर आपस में जुड़े हुए नजर आ रहे हैं. जो कि बेहद डरावने हैं. इन सभी में लाल कप्तान यानि सैफ का नागा साधू लुक देखने को मिल रहा है.

सैफ अली खान का यह लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में सैफ अली खान बेहद डरावने और रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सैफ अली खान की घूरती और डरावनी आंखें किसी का भी दिल दहला सकती हैं.

Related Posts