उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है हाल ही में एक छोटी बच्ची पर गुलदार की अटैक की खबर आयी थी और आज सुबह रुद्रप्रयाग में गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया।जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रसाशन को दोषी ठहराया है .ग्रामीणों का कहना है की प्रसाशन इसको नजरंदाज कर रहा है . खबर के मुताबिक जिले रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के बांसी-भरदार गांव में आज सुबह एक 32 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।
दुर्घटना में ग्रस्त महिला सुधा देवी पत्नी भगत सिंह घास लेने के लिए जंगल गई थी, जहां गुलदार ने मौके पे महिला पर हमला कर दिया। बता दें कि बीते छह नवंबर को भरदार क्षेत्र के सतनी गांव में 54 वर्षीय मदन सिंह को गुलदार ने निवाला बनाया था।