जिला सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पशु चिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारी व तकनीशियनों के साथ राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पशुपालन विभाग को राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 20 हजार दुधारू पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य परिपूर्ण कराने हेतु 15 मार्च तक का समय निर्धारित है जिसके सापेक्ष आज की तिथि तक मात्र 2248 दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान विभागीय पशु चिकित्सकों,पशु धन प्रसार अधिकारी व कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन द्वारा किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को 100 से न्यून कृत्रिम गर्भाधान वाले चिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारी व तकनीशियनों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि आगामी बैठक तक प्रगति सकारात्मक न होने पर संबंधितों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीवीओ को समस्त कार्मिकों के टारगेट फिक्स करने के निर्देश दिये जिससे निर्धारित समय में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु समस्त क्षेत्रों में संबंधित चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ के मोबाइल नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार पेम्पलेट के माध्यम से करने, क्षेत्रीय पशुपालकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, जिससे पता चल सके कब किस पशु को गर्भाधान का इंजेक्शन लगाना है, कार्मिकों को अपने प्रतिदिन का रूट चार्ट सीवीओ को प्रेषित करने, किसी भी कार्मिक द्वारा पशुपालकों के फोन कॉल को नजर अंदाज करने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही डेरी विभाग को 19 गाँवों में कार्यरत समितियों व सचिव के माध्यम से प्रत्येक गांव में प्रतिमाह ब्याहने वाले समस्त पशुओं की डिटेल देने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ डी ऐस राणा, डॉ रवि , डॉ दीप मणि गुप्ता सहित अन्य विभागीय लोग मौजूद थे।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में वीर शहीद केसरी चन्द के 103वें जन्मोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया