ताजा खबरें >- :
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा RTGS की सेवा आज से हफ्ते के सातो दिन एवं चौबीस घंटे उपलब्ध

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा RTGS की सेवा आज से हफ्ते के सातो दिन एवं चौबीस घंटे उपलब्ध

भारत में धीरे-धीरे डिजिटल भुगतान के प्रति ग्राहक जागरूक हो रहे है। कोरोना संक्रमण से युद्ध के चलते भारत में अधिकांश नागरिको द्वारा अधिक से अधिक डिजिटल लेन-देन को वरीयता दी गई है।
इसी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को अधिक सुविधा देते हुए लेन- देन के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेन्ट सिस्टम (RTGS) की सुविधा शनिवार 13 दिसम्बर मध्यरात्रि से प्रतिदिन चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार भारत उन चुनिंदा देशो की श्रेणी में सम्मिलित हो जायेगा जहा RTGS की सुविधा सप्ताह के सातो दिन एवं चौबीस घंटे चालू रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास द्वारा कहा गया कि हिन्दुस्तान में डिजिटल भुगतान में तेजी आयी है। जिसके बाद RBI द्वारा RTGS की सुविधा को चौबीस घंटे चालू रखने का निर्णय लिया है। भारत में ग्लोबल वित्त बाजारों के इंटीग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए RTGS को हफ्ते के सातो दिन संचालित करने का निर्णय लिया था।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस योजना की घोषणा अक्तूबर माह में कर दी थी। RTGS एक डिजिटल भुगतान का माध्यम है, इसके जरिये काफी कम समय में मनी ट्रांसफर हो जाता है। RTGS के जरिए बड़ी रकम जल्द ही ट्रांसफर हो जाती है इसके अंतर्गत तक़रीबन दो लाख एवं अधिकतम दस लाख रुपए ट्रांसफर किये जा सकते है।

Related Posts