हरिद्वार में एक अपै्रल से होने वाले कुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय सहयोग देगा। इस कड़ी में करीब एक हजार स्वयंसेवक पुलिस के साथ सहयोग करेंगे, जबकि बड़ी संख्या में स्वयंसेवी अन्य व्यवस्थाओं में हाथ बटाएंगे। कुंभ के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों से संघ और उसके आनुषांगिक संगठनों से स्वयंसेवकों की सूची मांगी गई है। इसके बाद करीब 4000 स्वयंसेवकों को हरिद्वार में तैनाती दी जाएगी। इसके साथ ही कुंभ में पर्यावरण संरक्षण पर संघ का खास फोकस रहेगा। उसका प्रयास रहेगा कि कुंभ मेला क्षेत्र प्लास्टिक कचरे की आंच से मुक्त रहे।करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़े कुंभ का आयोजन इस मर्तबा बदली परिस्थितियों में हो रहा है। माहभर तक चलने वाले कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सबसे बड़ी चुनौती है, जिसने सरकार से लेकर हर किसी के माथे पर शिकन लाई हुई है। लिहाजा, ऐसा रास्ता अपनाने की जरूरत है, जिससे संक्रमण की रोकथाम तो हो ही, जनसामान्य भी कुंभ में पूरी सजगता व सतर्कता बरते। सरकार इसी हिसाब से तैयारियों में जुटी है और अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी कुंभ की व्यवस्थाओं को बनाने में सक्रिय सहयोग करेगा।
संघ ने पहले ही साफ किया है कि उसके एक हजार स्वयंसेवक हरिद्वार कुंभ में भीड़ नियंत्रण, कोरोना के मद्देनजर जागरूकता जैसे कार्यों में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। संघ के सोशल मीडिया प्रांत प्रमुख हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार में चल रहे नेत्र महाकुंभ में संघ के स्वयंसेवक पहले ही विभिन्न जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अब कुंभ में करीब 4000 स्वयंसेवकों की तैनाती के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों से संघ एवं उसके आनुषांगिक संगठनों के स्वयंसेवकों की सूची मांगी गई है। कुंभ में हरिद्वार, रुड़की, देहरादून के स्वयंसेवकों की संख्या ज्यादा रहेगी।प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए एक बड़ी दिक्कत के रूप में सामने आया है। संघ चाहता है कि कुंभ में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो। साथ ही जो प्लास्टिक कचरा निकले, उसके समुचित निस्तारण की व्यवस्था हो। इस सिलसिले में स्वयंसेवक जनजागरण में जुटेंगे। कुंभ के दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने पर अधिक फोकस रखा जाएगा। आरोग्य भारती के तत्वावधान में संघ से जुड़े चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं में भी सहयोग देंगे। इसके अलावा सेवा विभाग, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य आनुषांगिक संगठनों की ओर से भी सेवाएं दी जाएंगी।
Comments Off on विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि फिल्म अवस्थापना, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क नीति और सर्विस सेक्टर नीति में फिल्म से जुड़े विभिन्न उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन मिलेगा।