ताजा खबरें >- :
प्याज के दाम गिरते ही बड़े आलु टमाटर के भाव जानिये वर्तमान भाव

प्याज के दाम गिरते ही बड़े आलु टमाटर के भाव जानिये वर्तमान भाव

आसमान छूते प्याज के दामों से अब थोड़ी नरमी आई है। थोक मार्केट में जहां प्याज के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक था वहीं, इस हफ्ते इसके दाम में 10-15 रुपये की कमी आई है। जबकि आलू और टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। मंडी अधिकारियों का दावा है प्याज के दाम अभी और गिरेंगे।

 थोक मार्केट में पिछले सप्ताह प्याज 5500 से आठ हजार रुपये प्रति कुंटल बिक रहा था। जबकि फुटकर में प्याज सौ रुपये प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा था। लेकिन नासिक का प्याज बाजार में आने से इसके दामों में गिरावट आई है। थोक मार्केट में वर्तमान में प्याज पांच हजार से 6500 प्रतिकुंटल तक बिक रहा है।

इससे फुटकर मार्केट में भी प्याज के दामों में कमी आई है। इसके इतर आलू, टमाटर के दामों में पिछले सप्ताह की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह जहां आलू थोक मार्केट में 850 रुपये से 1600 रुपये प्रतिकुंटल के हिसाब से मिल रहा था, वहीं इस सप्ताह आलू 1000 से 1800 रुपये प्रतिकुंटल से मिल रहे हैं।इससे फुटकर में भी आलू अब 20-25 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। टमाटर के दाम भी इस सप्ताह पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी हुई है। थोक में टमाटर इस समय 1500 से 2150 रुपये प्रति कुंतल मिल रहा है। जबकि पिछले सप्ताह थोक मार्केट में टमाटर 800 से 1300 रुपये प्रतिकुंतल बिक रहा था।

सब्जी   पिछले सप्ताह  वर्तमान 
प्याज    55-80     50-65
आलू  8.50-16     10-18
टमाटर     8-13     15-22
गोभी      7-11     10-15
Related Posts