ताजा खबरें >- :
तय रूट से अलग बाइपास और एक्सप्रेस हाइवे पर बस संचालित कर रहे चालकों-परिचालकों को रोडवेज मुख्यालय ने चेतावनी जारी

तय रूट से अलग बाइपास और एक्सप्रेस हाइवे पर बस संचालित कर रहे चालकों-परिचालकों को रोडवेज मुख्यालय ने चेतावनी जारी

तय रूट से अलग बाइपास और एक्सप्रेस हाइवे पर बस संचालित कर रहे चालकों-परिचालकों को रोडवेज मुख्यालय ने चेतावनी जारी कर दी है। इसमें तगड़े जुर्माने के साथ निलंबन व नौकरी से बर्खास्तगी के नियम बनाए गए हैं। लंबे समय से परिवहन निगम को यात्रियों के जरिये शिकायतें मिल रहीं थी कि निगम की बसें तय मार्ग से न चलकर दूसरे मार्गों से चल रही हैं। लंबी दूरी की बसों की तय मार्गों से न चलकर एक्सप्रेस हाइवे अथवा बाइपास से जाने की शिकायतें थीं। बताया गया कि सबसे ज्यादा शिकायतें दिल्ली व जयपुर की तरफ जाने वाली बसों की थीं।

देहरादून से दिल्ली जाने वाली मौजूदा वक्त में छुटमलपुर से न होकर बिहारीगढ़ में बने नए एक्सप्रेस हाइवे से होकर गागलहेड़ी से दोबारा एक्सप्रेस हाइवे होकर मुजफ्फरनगर निकल रहीं हैं। इसमें न छुटमलपुर आ रहा न ही बसें रुड़की-मंगलौर होकर जा रहीं। जिससे यात्री बीच मार्ग में खड़े रहकर बसों का इंतजार करते रहते हैं। कुमाऊं मंडल में भी इसी तरह की शिकायतें हैं।शिकायतों के मद्देनजर निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने ऐसे चालक व परिचालकों के लिए सख्त नियम बना दिए।

Related Posts