दिल्ली आइएसबीटी सोमवार शाम तक बंद रहने से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया गया कि सिर्फ कश्मीरी गेट आइएसबीटी ही नहीं, प्रशासन ने आनंद विहार आइएसबीटी भी बंद करा दिया था। शाम को दोनों आइएसबीटी खुले तो बसें अंदर गईं और यात्रियों की परेशानी दूर हुई। दिल्ली प्रशासन ने दोनों आइएसबीटी की चेकिंग और सैनिटाइजेशन के लिए रविवार रात से सोमवार शाम तक उन्हें बंद रखने के आदेश दिए थे। इसके कारण उत्तराखंड से दिल्ली भेजी गईं बसों को आइएसबीटी के भीतर नहीं जाने दिया गया और उनका संचालन आइएसबीटी के बाहर से ही किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई और बस के लिए इधर-उधर दौड़भाग करनी पड़ी। इस कारण बसों में यात्रियों की संख्या भी काफी कम रही।
सोमवार को रोडवेज मुख्यालय ने नैनीताल-टनकपुर से दिल्ली मार्ग पर बसों के ठहराव भी तय कर दिए। महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में रानीखेत डिपो, हल्द्वानी, टकनपुर और पिथौरागढ़ की बसों के लिए कान्हा श्याम टूरिस्ट ढाबा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ जबकि काठगोदाम, रामनगर, भवाली और काशीपुर डिपो की बसों के लिए न्यू शिव प्लाजा टूरिस्ट ढाबा बृजघाट हसनपुर को अधिकृत किया गया है। रोडवेज डीजीएम संचालन आरपी भारती ने 26 जनवरी को ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालकों को एक दिन का अवकाश देने के आदेश दिए हैं। यह अवकाश अगले 30 दिन के भीतर लेना होगा। अवकाश के बदले कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा। इस दौरान जीएम संचालन दीपक जैन ने विशेष श्रेणी और संविदा के चालक-परिचालकों और तकनीकी कर्मियों के परिचय पत्र की वैधता 31 मार्च तक बढ़ाने के आदेश भी दिए हैं। परिचय पत्र की वैधता 31 जनवरी तक थी, लेकिन नए परिचय पत्र बनने में वक्त लगने के कारण वैधता अगले दो माह और बढ़ाई गई है।
Comments Off on मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट को जगह दिए जाने के पीछे भाजपा की प्रदेश में विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुमाऊं मंडल में ही घेरने की रणनीति