Uttarakhand online news
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने शादी की खुशियों में ग्रहण लगा दिया। नैनीताल के रामनगर में रामपुर रोड स्थित रुद्राक्षी बरात घर के बाहर खड़े गार्ड समेत पांच लोगों को एक बेकाबू कार ने रौंद दिया। जिसमें दुल्हन के दो भाईयों सहित तीन की मौत हो गई। घायलों को एसटीएच ले जाया गया है। जहां दो की हालात गंभीर बनी हुई है। शादी की खुशियों में मातम छा गया है। परिजनों में कोहराम मच गया है।
देर रात साढ़े 12 बजे देवलचैड़ की तरफ आ रही तेज रफ्तार आइ-20 कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदना शुरू कर दिया।
प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद भगदड़ मच गई और वहां खड़े अन्य लोगों ने बैंक्वेट हॉल के भीतर घुसकर बमुश्किल जान बचाई। हादसे के बाद दुल्हन की मौसी के बेटे आशीष कुमार (22) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी दफरीन लॉज मल्लीताल नैनीताल, दुल्हन के मामा के बेटे आदर्श कुमार उर्फ अंशुल (23) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बालावाला देहरादून व बैंक्वेट हॉल के सिक्योरिटी गार्ड फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी धर्मपाल (28), बालावाला देहरादून से शादी में शिरकत करने आए अनुज पुत्र दयाराम की मौत हो गई है।
प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद भगदड़ मच गई और वहां खड़े अन्य लोगों ने बैंक्वेट हॉल के भीतर घुसकर बमुश्किल जान बचाई। हादसे के बाद दुल्हन की मौसी के बेटे आशीष कुमार 22 पुत्र प्रमोद कुमार निवासी दफरीन लॉज मल्लीताल नैनीतालए दुल्हन के मामा के बेटे आदर्श कुमार उर्फ अंशुल 23 पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बालावाला देहरादून व बैंक्वेट हॉल के सिक्योरिटी गार्ड फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी धर्मपाल 28 बालावाला देहरादून से शादी में शिरकत करने आए अनुज पुत्र दयाराम की मौत हो गई है।