ताजा खबरें >- :
19 को दुल्हन की तरह नजर आएगा ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट, उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा के होंगे दर्शन

19 को दुल्हन की तरह नजर आएगा ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट, उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा के होंगे दर्शन

आगामी 19 दिसंबर को एक दिन के लिए तीर्थनगरी के त्रिवेणी घाट का स्वरूप बदल जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित राज्यसभा के उपसभापति, 21 राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों, पांच राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, पांच राज्यों के विधान परिषद के सभापति, 27 राज्यों के विधानसभा उपाध्यक्ष, दो राज्यों के विधान परिषद के उप सभापति और 25 राज्यों के विधानसभा सचिव यहां सांध्यकालीन गंगा आरती में शिरकत करेंगे।

रविवार को श्री गंगा सभा ने बैठक कर बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। त्रिवेणी घाट पर रविवार को टीन शेड, लोहे के पिलर में रंगाई का काम किया गया। साथ ही मूर्तियों को रंगने का शुरु हो गया। बैठक में कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर चर्चा हुई। गंगा सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि तीर्थनगरी में इस तरह का पहला कार्यक्रम है। जिसको लेकर पूरे जोरशोर से तैयारी चल रही हैं।

पार्किंग से आरती स्थल तक लगाया जाएगा रेड कारपेट

महामंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के लिए पार्किंग से आरती स्थल तक रेड कारपेट लगाया जाएगा। कारपेट के दोनों ओर विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के ऋषिकुमार वैदिक मंत्रोच्चारण तथा स्वास्तिक मंत्र से उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के लिए आरती स्थल के समीप ही अलग से बेरिकेडिंग लगाकर व्यवस्था की जाएगी।टी-सीरीज के गायक करेंगे भजन संध्या
पीठासीन अधिकारियों सर्वप्रथम गंगा मैया का पूजन करेंगे। इसके बाद 16 ऋषिकुमार पंच आरती करेंगे। इसके बाद टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के गायक पवन गोदियाल, कविता गोदियाल भजन संध्या की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय करेंगे। इसके बाद योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी और उनकी टीम विभिन्न योग की प्रस्तुति देंगे। गंगा सभा की ओर से सभी पीठासीन अधिकारियों को गंगाजली, रूद्राक्ष की माला, उतरीय, गंगा आरती के चित्र वाला स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान पीठासीन अधिकारी उत्तराखंड की संस्कृति, आंचलिक वाद्य यंत्र, पहाड़ी भोज भी स्वाद चखेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी ताजेंद्र सिंह नेगीे ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के स्वागत के लिए पार्किंग पर गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी वेशभूषा पहिने महिलाएं और आंचलिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, मसकबीन, रणसिंघा बजाकर उनका स्वागत किया जाएगा।

इसके अलावा उत्तराखंड संस्कृति विभाग की टीम नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रस्तुति देंगी। वहीं, अतिथियों के लिए गढ़वाली भोज मंडुुवे की रोटी, तिल की चटनी, गाहत का फाणु, चौसा, मीठे में झंगौरे की खीर, अर्से की व्यवस्था की गई है।

रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहाएगा त्रिवेणी घाट

पीठासीन अधिकारियों के स्वागत के लिए श्री गंगा सभा की ओर से पूरा घाट विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया जाएगा। महामंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि मां गंगा की मूर्ति, शिव पार्वती मूर्ति, श्रीकृष्ण- अर्जुन रथ आदि पर रंग-बिरंगी फूल तथा लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा गंगा नदी के पार टापू पर भी मनमोहक लाइटें लगाई जाएंगी।स्वागत द्वार पर लगेगी सभी अधिकारियों की फोटो

श्री गंगासभा के महामंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि स्वागत द्वार पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बड़ी फोटो तथा सभी पीठासीन अधिकारियों की फोटो वाला स्वागत द्वार बनाया जाएगा। पर्यटक पिलर को भी गंगा आरती के चित्रों से सजाया जाएगा। आरती स्थल की सीढ़ियों पर गद्दी लगाकर कालीन लगाई जाएंगी।
Related Posts