Uttarakhand online news
उत्तराखंड में सरकार ने ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लक्ष्मणझूला पुल पर आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है अधिकारियों ने इसको आज से बंद कर दिया है। पीडब्ल्यूडी की सर्वे रिपोर्ट में पुल की मियाद खत्म होने के खुलासे को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है। गंगा नदी पर लक्ष्मण झूला निर्माण साल 1930 में किया गया था। नदी पर बने इस पुल की खराब हालत को देखते हुए इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। इस पुल को बने हुए भी 33 साल हो चुके हैं। यह मामला इसलिए और अहम था, क्योंकि एक सप्ताह बाद ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि पुल का टावर एक ओर झुक हुआ प्रतीत हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है।नदी के दोनों हिस्सों को जोड़ने का इस्तेमाल दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग करते हैं। प्रशासन का कहना है कि इस पुल पर लोगों की अधिक संख्या के कारण ज्यादा बोझ पड़ रहा था।