Related Posts
Uttarakhand online news
देश के कोने-कोने से शिवभक्त ऋषिकेश पहुंचकर नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए जा रहे हैं. पहले सोमवार से कांवड़ यात्रा ने तेज़ी पकड़ी है दो दिनों में यह आंकड़ा ढाई लाख से ऊपर चला गया है लेकिन भीड़ से स्थानीय व्यापारियों को की फ़ायदा नहीं हुआ है. व्यापारी बस कांवड़ियों को आते-जाते ही देख रहे हैं. स्थानीय लोगों को भी भीड़ से परेशानी हो रही है किसी भी मेले से व्यापारियों को अच्छे व्यवसाय की उम्मीद होती है. जितने ज़्यादा लोग होते हैं उतनी ही ज़्यादा व्यवसाय बेहतर होने की संभावना बढ़ती है. लेकिन कांवड़ मेला व्यवसाय के लिए कतई अच्छा साबित नहीं हो रहा. कुछ व्यापारियों का यह भी कहना है कि लक्ष्मण झूला बंद होने से भी लोगों की संख्या कम हुई है और इसका भी व्यवसाय पर असर पड़ा है.