Uttarakhand online news
वेस्ट बंगाल में स्थित उत्तर दिनाजपुर जिले ने गेस्ट लेक्चर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत इंग्लिश, साइंस, हिस्ट्री, अरेबिक, बंगाली और ज्योग्राफी विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट www.uttardinajpur.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है और 16 सितंबर तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं.
किन विषयों में कितने पद
गेस्ट टीचर ( मैथ्स)- 02
गेस्ट टीचर (इंग्लिश) – 02
गेस्ट टीचर ( साइंस) – 02
गेस्ट टीचर ( बंगाली) – 02
गेस्ट टीचर (हिस्ट्री) – 02
गेस्ट टीचर (अरेबिक) – 02
गेस्ट टीचर (ज्योग्राफी) – 02
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
गेस्ट टीचर ( मैथ्स)- इस पोस्ट पर मैथ्स विषय में पोस्टग्रेजुएट वाले आवेदन कर सकते हैं.
गेस्ट टीचर (इंग्लिश) – उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए इंगलिश विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
गेस्ट टीचर ( साइंस)- उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए इंगलिश साइंसमें ग्रेजुएट होना चाहिए.
गेस्ट टीचर ( बंगाली) – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बंगाली में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
गेस्ट टीचर (हिस्ट्री) – इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हिस्ट्री से पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए.
गेस्ट टीचर (अरेबिक)– उम्मीदवार को अरेबिक में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. गेस्ट टीचर (ज्योग्राफी) – उम्मीदवार को ज्योग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.